रायपुर- राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. मतदान की तैयारी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक अनिल कुमार रायपुर पहुंचे, उन्होंने आज मतदान स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. चुनाव आय़ोग ने मतदान सामग्री विधानसभा भेज दी है, जिसे स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है.
सोमवार की सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति प्रत्याशी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के लिए संसदीय सचिव अजय चंद्राकर और यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के लिए नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव प्रतिनिधि बनाए गए हैं.
राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सदस्य मतदान का प्रयोग करेंगे. मनोनीत विधायक को मतदान का अधिकार नहीं होगा.
चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हरे रंग के पेन से मतदानविधानसभा के प्रमुख सचिव और रिटर्निंग आॅफिसर देवेंद्र वर्मा ने बताया कि– उत्तरप्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद चुनाव आयोग सुरक्षा को लेकर सख्त हो गया है. आयोग ने सुरक्षा के लिहाज से अहम निर्देश जारी किया है.– मतदान स्थल पर मोबाइल फोन और वीडियो कैमरा प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल स्टील फोटो खींचने की अनुमति दी गई है.– विधायकों के लिए भी मोबाइल प्रतिबंधित होगा.– विधानसभा के भीतर केवल विधायकों के वाहनों के प्रवेश की ही अनुमति होगी. दूसरे कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित होगा.– इस दफे चुनाव आय़ोग ने नियमों में कई बदलाव भी किए हैं. आयोग ने मतदान के लिए हरे रंग का पेन दिया है. विधायक हरे रंग के पेन से ही मतदान कर पाएंगे. सभी विधायकों को सर्कुलर भेजकर कहा गया है, केवल हरे रंग के पेन से ही मतदान किया जाएगा. किसी दूसरे पेन से मतदान करने से मत खारिज हो जाएगा.– प्रतिबंधित क्षेत्र के एंट्री पॉइंट तक ही पत्रकार जा पाएंगे.– मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. सुनिचित की गई है कि विधायक मतदान पेटी में अपना मतपत्र डाल रहा है…– यूपी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई है. निर्वाचक मंडल के सदस्यो के अतिरिक्त कोई भी वाहन भीतर दाखिल नहीं हो सकेगा.– किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा.