हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बावजूद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित बमोरी से सामने आया है, जहां पर थाने पर पदस्थ जवान मुकेश जादौन पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
अज्ञात महिला का झाड़ियों में मिला शव, फैली सनसनी, हत्या की आशंका
दरअसल जवान एक विवादित मामला निपटाने मौके पर पहुंचा हुआ था, इस दौरान कब्जाधारी बबलू तोमर और उसके परिवार ने जवान पर हमला कर दिया और वही मौके पर खड़ी एक इनोवा कार में भी तोड़फोड़ दिया। मामले में फिलहाल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है अब तक इस पूरे विवाद की जानकारी थाना प्रभारी को भी को भी नहीं थी।
MP में बदमाश बेखौफ: भाभी की आबरू बचाने आए देवर की गोली मारकर हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
जब जवान मुकेश से lalluram.com ने बात की तो उन्होंने बताया कि मौके से सूचना मिली थी जिस सूचना पर वो गए थे। इस दौरान बबलू और उसके परिवार ने हमला कर दिया। हमले में जवान घायल हो गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मौके पर मौजूद सूत्र ने बताया कि विवादित मामले को निपटाने के लिए मुकेश जादौन मौके पर गए थे और इस दौरान विवाद हो गया। फिलहाल पूरे मामले को अब पुलिस रफा दफा करने में लगी हुई है।
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक