Delhi News: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को एक साथ दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. इस दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी रोहिणी सेक्टर 11 स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ में अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और हनुमान जी की आराधना की.
पाठ के दौरान बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंडितों के साथ विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया और सबकी सुख-शांति व समृद्धि के साथ देश की तरक्की के लिए कामना और प्रार्थना की. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सबकी तरक्की और सुरक्षा के लिए प्रभु हनुमान और प्रभु राम जी से प्रार्थना की है.
सभी के घर में खूब बरकत हो, सभी खुश रहें और सभी स्वस्थ रहें. दरअसल हमारा संकल्प है कि हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली में जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ करवाया जाए. कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश के चिराग दिल्ली गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह तो भगवान हनुमान का महिमा मंडन किया जा रहा है. हमने कोई राजनीतिक मंच नहीं बनाया. न केवल राजनीतिक दलों, बल्कि सभी धर्मों के लोगों को कार्यक्रम के लिए न्योता दिया था. इसलिए यहां हिंदू समाज के साथ-साथ मुस्लिम और सिख समाज के लोग भी भव्य सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए.