पुरी। लंबे समय से प्रतीक्षित पुरी श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के लिए मंच तैयार है. आज महायज्ञ की ‘पूर्णाहुति’ समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शुभ पूष शुक्ल शक्ति तिथि पर दोपहर 1.15 से 1.30 बजे के बीच परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के लिए स्वागत दास के नाम पर चर्चा, गृह मंत्री अमित शाह की टीम में कर रहे हैं काम…

इसके बाद गजपति राजा दिव्यसिंह देब द्वारा मकर संक्रांति के दिन शुरू हुए तीन दिवसीय महायज्ञ में आज दोपहर 1.30 बजे से 2.00 बजे के बीच ‘पूर्णाहुति’ देने का कार्यक्रम है. पूर्णाहुति के तुरंत बाद, अंतर प्रदक्षिणा पथ पर एक ‘नाम संकीर्तन’ और एक जुलूस का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सांसद मोहन मंडावी का 51 हजार रामायण बाटने का लक्ष्य होगा पूरा, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम

श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक रंजन दास, पुरी जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा और सेंट्रल रेंज आईजी आशीष सिंह की देखरेख में परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच मंगलवार को श्री सेतु और श्री मार्ग पर भी ट्रायल किया गया.

इसे भी पढ़ें : CG GST BREAKING: छत्तीसगढ़ में नकली सितार गुटखा बनाने वाले के ठिकाने पर जीएसटी का छापा, लाखों का माल जब्त …

पुरी कलेक्टर समर्थ वर्मा ने कहा, ‘उद्घाटन के दौरान भीड़ से निपटने के लिए श्री मार्ग, श्री सेतु और नवनिर्मित पार्किंग स्थल तैयार हैं. सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. पूरा शहर पुलिस की निगरानी में है.’

इस बीच, कार्यक्रम के लिए पुरी को फूलों और चमकदार रोशनी से सजाया गया है. परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन का गवाह बनने और भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के दर्शन करने के लिए सैकड़ों भक्त तीर्थनगरी में जुटने लगे हैं. SJTA के मुख्य प्रशासक ने कहा, श्रद्धालु आज दोपहर तीन बजे के बाद परिक्रमा परियोजना की परिक्रमा कर सकते हैं.