नई दिल्ली . गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोह के मद्देनजर दिल्ली के हवाई क्षेत्र में 19 जनवरी से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
यह प्रतिबंध 29 जनवरी तक लागू रहेंगे. हालांकि, नियमित उड़ानों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. हवाई अड्डे के संचालन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विशेष विमानों को 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजकर 15 मिनट के बीच उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करके विमान परिचालन से जुड़ी जानकारी साझा की गई है. यह पाबंदी 26 से 29 जनवरी के बीच सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगी.
आमतौर पर ‘नोटम’ (नोटिस टू एयरमेन) नोटिस होता है जिसमें विमान परिचालन से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक सूचना दी जाती है. अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंध का असर विमानन कंपनियों की नियमित उड़ानों पर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा ‘नोटम’ का असर वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना के हेलीकॉप्टर के परिचालन पर भी नहीं होगा. राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के सरकारी विमान/हेलीकॉप्टर भी इस पाबंदी से बाहर रहेंगे.