मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कुत्तों का आंतक लगातार जारी है. कई प्रयासों के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है. हालांकि डॉग बाइट की घटना बढ़ने के बाद भोपाल नगर निगम प्रशासन जागा और मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई थी. बैठक में पेट लवर्स (Pet Lovers) पर कार्रवाई की बात कही गई. जिसके बाद अब डॉग के खिलाफ कार्रवाई में बाधक बने 10 पशु प्रेमियों पर FIR दर्ज हुई है.

इसे भी पढ़ें: HC ने परिवहन आयुक्त को किया तलब: कोर्ट आकर बताए क्यों नहीं हो रहा नियमों का पालन, पिछली सुनवाई में राज्य शासन ने दिया था आश्वासन

दरअसल, महापौर मालती राय ने डॉग प्रभारी राकेश शर्मा को डॉग पकड़ने के लिए टीम बढ़ाने के निर्देश दी थी. जिसके बाद निगम कर्मचारी डॉग की धरपकड़ में लगे थे. इस दौरान कई पशु प्रेमी डाग स्क्वायड के साथ अभद्रता की. अभद्रता करने वालों में ज्यादातर युवतियां, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. जिनके खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: कुत्तों के आतंक के बाद जागा निगमः पेट लवर्स पर होगी कार्रवाई, महापौर बोलीं- श्वान अभ्यारण बनाने की तैयारी

निगम कर्मियों के साथ की बदसलूकी

निगम कर्मचारियों की कार्रवाई के दौरान कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें कर्मचारियों के साथ युवतियां-महिलाएं और बच्चे बदसलूकी और झूमाझटकी करते हुए नजर आए. कुत्तों की धरपकड़ में लगे निगम की टीम के साथ पशु प्रेमी बाधक बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बड़ी सौगात: इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, मंत्री ने मानदेय बढ़ाने के दिए निर्देश, जानिए कितना होगा फायदा ?

महापौर ने की थी सहयोग की अपील

गौरतलब है कि मंगलवार को हुई बैठक में महापौर मालती राय ने बताया कि पेट लवर्स के साथ कई बार सहयोग के लिए कहा गया, उनसे बातचीत करने की भी पेशकश रखी है. पेट लवर्स की तरफ से कोई पहल नहीं की गई, पेट लवर्स सहयोग नहीं कर रहे हैं. निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने के प्रयास कर रहा है. पेट लवर्स पर भी निगम अब कार्रवाई कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: BJP का ‘मिशन 29’: एमपी के 7 शहरों में बनेगा लोकसभा वॉर रूम, राम मंदिर लोकार्पण के अगले दिन से मैदान में उतरेगी भाजपा, 27 जनवरी से शुरू हो सकती हैं बैठकें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-