संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से हिंट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां अज्ञान वाहन ने युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

घटना नेशनल हाईवे-43 पर स्थित वर्षा पेट्रोल पंप के पास की है. जहां अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदता फरार हो गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई: टीम ने लाखों की अवैध शराब की नष्ट, 4 आरोपी गिरफ्तार

मृतक ने शर्ट में अपने माता-पिता की फोटो रखी थी, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की गई. बताया जा रहा है कि मृतक देर रात अपने गांव कोडार से ससुराल ग्राम पिपरिया जा रहा था. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. हालांकि, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

शराब दुकान के सामने चाकूबाजी: सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर हुआ विवाद, युवक पर बदमाशों ने हमलाकर किया लहूलुहान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-