अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मां सहित दो मासूम बेटियों ने कीटनाशक दवाई पी लिया. जिससे एक मासूम बच्ची मौत हो गई, जबकि मां और अन्य एक बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

घटना जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के पेतिसिया गांव की है. परिजनाें की मानें तो पूजा चौहान अपनी दो बेटियों की साथ सिंचाई करने के लिए खेत गई थी. वह खेत की मेड़ पर दोनों बच्चियों को छोड़कर मोटर चालू करने चली गई. मेड़ पर कीटनाशक दवाई का डिब्बा पड़ा हुआ था, जिसे दोनों बच्चियों ने पी लिया. माेटर चालू कर जब महिला बच्चियों के पास पहुंची तो वे जमीन पर पड़ी मिली. उन्हें मारा समझकर उसने भी कीटनाशक दवाई पी लिया.

ऑनलाइन गेम, दोस्ती, प्यार फिर रेप: होटल के बाथरूम में दुष्कर्म, अश्लील VIDEO-न्यूड फोटो वायरल करने की दी धमकी, हरियाणा में बंधक बनाकर लूटी अस्मत, 9 महीने बाद FIR

मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन रास्ते में ही मुस्कान चौहान (3) ने दम तोड़ दिया. हालांकि, पूनम चौहान (5) और उसकी मां का इलाज जारी है. इस घटना के बाद से परिवार में मातस पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

हादसा: डंफर के चपेट में आया सड़क किनारे शौच कर रहा नाबालिग, हालत नाजुक, जबलपुर रेफर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-