रेल मंत्रालय ने मालदा – बठिंडा वाया अयोध्या के बीच 2 ट्रेन चलाने पर मोहर लगा दी गई है। ट्रेन संख्या 13483- 13484 व ट्रेन संख्या 13414-13413 मालदा से अयोध्या दिल्ली के रास्ते बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 13483 दिल्ली से सुबह 5.10 बजे चलकर बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना व जाखड़ स्टेशन पर रूकती हुई बठिंडा पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 13484 बठिंडा से सायं 4.25 बजे दिल्ली – मालदा के लिए रवाना हुआ करेंगी।
ट्रेन संख्या 13143 दिल्ली से सुबह 5.10 बजे चलेगी जो नरेला, सोनीपत, गोहाना , जींद,उचाना मंडी, नरवाना, टोहाना, जाखल,बरेटा,बुढलाडा,मानसा व मौड स्टेशनों पर रुकते हुए बठिंडा सुबह 11.15 पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 13414 बठिंडा से दोपहर 3 बजे दिल्ली – अयोध्या के रास्ते मालदाा पहुंचेगी. यह जानकारी रेलवे पैसेंजर भलाई एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राम बांसल ने दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बठिंडा से मालदा के लिए ट्रेन शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि बठिंडा व आसपास के क्षेत्र के लोगों को। अयोध्या धाम के लिए नई ट्रेन मिल गई है जिससे उन्हें अयोध्या धाम जाने के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों ने ट्रेन शुरू करने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है।
- Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा
- ‘मेरा पति…’, महिला सरपंच ने उठाया ऐसा कदम की पति के उड़े होश, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- Today’s Top News: रायपुर दक्षिण में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं सड़क हादसे का शिकार, घर में आग लगने से वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत, प्रेशर IED की चपेट में आने से जवान हुआ घायल, एकतरफा प्यार में युवक की हत्या…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Exclusive : ट्रेन में lalluram.com से खास-बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने कहा, रेल यात्रा से जुड़ी हैं ढेरों यादें, पुराने दिनों को याद करते हुए राजेश खन्ना का किया ज़िक्र…
- CM डॉ. मोहन का विदेश दौरा: कल ब्रिटिश पार्लियामेंट का करेंगे भ्रमण, प्रवासी भारतीयों और फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ करेंगे निवेश पर चर्चा