हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को धर दबोचा है. वहीं, पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी आरोपी बनाया है. सुनार के कब्जे से करीब 8 लाख का चोरी का माल जब्त किया है.

दरअसल, यह मामला शहर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित मनोरमा गंज का है. जहां रहने वाले आरआर गोयल के सूने फ्लैट पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया था और मौके से लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए थे. पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस और आसपास लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी के आधार पर एक मुख्य आरोपी और सोना खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है.

सिवनी के युवक की हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों की मांग पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी कुंदन बचनसिंह ताला चाबी खोलने में एक्सपर्ट है. आरोपी ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई चोरी की वारदाताओं को अंजाम दिया था. चारों राज्यों में आरोपी के खिलाफ आठ से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी कुछ समय पहले ही राजस्थान जेल से छूटा था और छुटते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ऑनलाइन गेम, दोस्ती, प्यार फिर रेप: होटल के बाथरूम में दुष्कर्म, अश्लील VIDEO-न्यूड फोटो वायरल करने की दी धमकी, हरियाणा में बंधक बनाकर लूटी अस्मत, 9 महीने बाद FIR

चोरी के आधा माल को आरोपी ने द्वारकापुरी में रहने वाले हेमेंद्र पांडे को बेचा था. जिससे पुलिस ने 8 लाख से ज्यादा का माल जब्त कर गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी का एक अन्य साथी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम को अन्य राज्यों में रवाना किया गया है. पुलिस की मानें तो दूसरे आरोपी के पास भी करीब 8 लाख रुपये का माल होगा. जिसे इन्होंने आपस में आधा-आधा बांट लिया था.

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में लगाई सेंध, सरकारी भुगतानों में 162 करोड़ की गडबड़ी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-