Ram Mandir News. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है. इससे पहले लगातार मंदिर में चढ़ावा बढ़ रहा है. दिसंबर में राम मंदिर को दो करोड़ रुपए का दान भक्तों ने अर्पित किया. यह सिलसिला जनवरी में भी जारी है. इस प्रकार हर माह श्रद्धालुओं द्वारा लगभग दो करोड़ रुपए दान मिल रहा है.

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना अयोध्या पहुंच रहे हैं. दर्शनार्थी दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. रोजाना तीन से चार लाख का चढ़ावा रामलला के दान पात्र यानी हुंडी में आ रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलला का चढ़ावा दोगुना हो गया. पहले हर महीने करीब एक करोड़ रुपए दान आता था. अब यह बढ़कर दो करोड़ पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें – Ram Mandir का शिलान्यास राजीव गांधी ने पहले ही कर दिया था, अब BJP-RSS कर रही राजनीति – शरद पवार

उन्होंने बताया कि दिसंबर में रामलला के दानपात्र में 90 लाख रुपए नकदी के रूप में चढ़ावा भक्तों ने अर्पित किया. इसके अलावा ऑनलाइन, चेक, आरटीजीएस के जरिये भी चढ़ावा आया. इस तरह से दिसंबर में दो करोड़ का दान विभिन्न माध्यमों से अर्पित हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक