स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2024) के पहले दौर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को सीधे सेटों में हराकर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई है. नागल ने यह उपलब्धि मंगलवार को हासिल की, जब वे पहली बार अपने एकल करियर में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया. टेनिस में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में विश्व के 27वें नंबर के बुब्लिक को मात देकर बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली (Kohli Kohli) को दिया.
बता दें कि, जीत के बाद नागल ने कहा कि उनकी कभी-कभी कोहली से बात होती है. उन्होंने कहा कि कहा कि उनके लिए यह कल्पना करना मुश्किल है कि अगर जरूरत के समय कोहली ने उनकी मदद नहीं की होती तो उनकी जिंदगी कैसी होती. मैं कभी-कभी उनसे बात करता हैं. मैं उनकी फाउंडेशन का भी हिस्सा हूं. मैं उनकी तरफ से पिछले कई वर्षों से मिलने वाले सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप जानते हैं किस भारतीय को क्रिकेट देखना पसंद नहीं होगा. मैं क्रिकेट को फॉलो करता हूं और जब भी मौका मिलता है तो जरूर देखता हूं.
नागल स्टार क्रिकेटर कोहली की फाउंडेशन का हिस्सा हैं और वर्ष 2019 में उन्होंने कहा था कि कैसे उनके कठिन समय में उन्हें सहायता मिली थी. उस समय नागल को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इतने पैसे नहीं थे कि वह फ्लाइट टिकट तक बुक कर सकें. उन्होंने कहा कि कोहली का फाउंडेशन 2017 से मेरा समर्थन कर रहा है. मैं पिछले दो वर्षों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और पैसों की कमी का सामना कर रहा था. अगर कोहली मेरा समर्थन नहीं करते, तो मुझे नहीं पता कि मेरे पास क्या होता. नागल ने 34 वर्ष के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में भारतीय मेन्स सिंगल्स खिलाड़ी की किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर यह पहली जीत है. इससे पहले रमेश कृष्षण ने 1989 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मैट्स विलेंडर को हराया था. बुब्लिक को इस वर्ष 31वां सीड मिला है जबकि नागल 137वें स्थान के खिलाड़ी हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें