वनवास काल में भगवान राम ने यहां बिताए थे 12 साल, मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों से गुजरे थे प्रभु श्रीराम

भगवान राम के वनवास में सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली मध्य प्रदेश रहा है.

भगवान राम ने 14 साल के वनवास में से 11 साल 11 माह और 11 दिन मध्य प्रदेश में बिताए. सबसे ज्यादा समय उनका चित्रकूट में बीता.

वनवास के समय एमपी के इन हिस्सों से गुजरे है श्री राम

जबलपुर में भी भगवान राम के आने के साक्ष्य मिलते हैं। कहा जाता है कि भगवान राम यहां जाबाली ऋषि से मिलने पहुंचे थे.

होशंगाबाद जिले के पिपरिया में नर्मदा नदी के किनारे मगरमुहा के पार रामघाट नाम की जगह है.

इस जगह को लेकर कहा जाता है कि भगवान राम ने यहीं से नर्मदा नदी पार की थी.

मध्य प्रदेश का खंडवा क्षेत्र खांडव वन का हिस्सा माना जाता है. कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान राम एक दिन के लिए रूके थे.

वनवास काल के दौरान भगवान राम ने विदिशा में भी कुछ समय व्यतीत किया था.

जहां भगवान राम रूके थे उस जगह में भगवान राम के चरणों के निशान आज भी मौजूद हैं.

पन्ना जिले में भी वनवास काल के दौरान भगवान राम के रूकने के प्रमाण मिलते हैं.

यहां सिद्धनाथ में भगवान राम और अगस्त ऋषि की मुलाकात हुई थी.

दोनो हाथ नहीं… फिर भी ये खिलाड़ी ऐसा खेलता है क्रिकेट