Rajasthan News: विधानसभा चुनाव के बाद एकबार फिर से पुरानी पेंशन स्कीम चर्चा में है। चुनावों से पहले जहां कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया था वहीं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी। ताजा जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने विधानसभा में 22 जनवरी को ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सवाल लगाया है जहां उसी दिन राज्य की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी सदन में इस पर जवाब देंगी।
अब दीया कुमारी के जवाब से ही तय होगा कि इस योजना का क्या होगा। मालूम हो कि भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार की कई योजनाओं के नाम बदलने के साथ ही समीक्षा करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावों से पहले 2022-23 का बजट पेश करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान किया था।
बता दें कि आरबीआई ने एक रिपोर्ट में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने से वित्त पर भारी बोझ पड़ेगा। ऐसे में सभई को इंतजार 22 जनवरी का है क्योंकि इस दिन के लिए ही यह सवाल सूचीबद्ध हुआ है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे’… 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, फिर जो हुआ…, देखें VIDEO
- BPSC शिक्षिका हत्याकांड का हुआ खुलासा, पति को सता रहा था पत्नी के अवैध संबंध का डर, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
- तेज रफ्तार और शराब बना हादसे का कारण : वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो दोस्त की मौत, एक की हालत गंभीर
- श्रद्धालुओं से भरा लोडिंग वाहन पलटा: दर्दनाक हादसे में दो की मौत, 21 घायल, संत सियाराम बाबा के आश्रम से लौट रहे थे सभी
- 29 दिसंबर को PM मोदी दिल्ली में करेंगे BJP के चुनावी अभियान की शुरूआत, जापानी पार्क में होगी रैली