दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुत्ते द्वारा एक छोटी बच्ची पर हमला करने की घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि सात वर्षीय बच्ची को 15 से अधिक जगहों पर चोटें आईं हैं. बता दें कि यह मामला रोहिणी के सेक्टर 25 का है, जहां एक पड़ोसी के कुत्ते ने 7 साल की बच्ची पर अटैक कर दिया और उसके शरीर पर काफी चोट पहुंचाई. बताया जा रहा है कि यह अमेरिकी बुली नस्ल का कुत्ता है. अब इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बच्चों के साथ खेल रही थी बच्ची
पुलिस के मुताबिक, श्रीकांत भगत परिवार के साथ सेक्टर-25 रोहिणी इलाके में रहते हैं. मुखर्जी नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सर्विस का कोचिंग सेंटर चलाते हैं. वह सिविल सर्विस की तैयारी पर कई बुक लिख चुके हैं. श्रीकांत भगत ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दूसरी क्लास में पढ़ती है. बीते दिनों शाम पांच बजे बेटी अकेली घर के नीचे दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी.
श्रीकांत भगत का कहना है कि नौ जनवरी को उनकी सात साल की बेटी शाम करीब पांच बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी कि इसी बीच उनके पड़ोसी के पालतू कुत्ते अमेरिकन बुली ( American Bully) ने अचानक उस पर हमला कर दिया. भगत कहते हैं कि वह भगवान का अदा करते हैं कि बच्ची ने बहादुरी दिखाई और चिल्लाने लगी, जिसके कारण सभी लोग मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचाने में सफल रहे.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सदमे में है और तीन दिन से अधिक समय से वह सोई नहीं है. श्रीकांत भगत मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं. श्रीकांत का कहना है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी कुत्ते का मालिक अड़ा हुआ है इसलिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से कोई कार्य करके किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने से मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा) के तहत मामला दर्ज किया है.