Rajasthan News: जोधपुर. स्कूली बच्चों को बिना जानकारी मोबाइल का उपयोग और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जुड़ना भारी पड़ सकता है. शहर के एक निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 8वीं के ऑनलाइन क्लास के बीच अचानक पोर्न वीडियो चलने लगे. क्लास में करीब 100 छात्र-छात्राएं जुड़े हुए थे. ऐसा कई बार होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरी पड़ताल की और मंगलवार को चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया.
स्कूल प्रशासन ने मंगलवार को चार-पांच छात्रों को उनके अभिभावकों व मोबाइल के साथ स्कूल बुलाया. मोबाइल की जांच में सामने आया कि चार छात्रों का सोशल मीडिया पर ग्रुप बना हुआ था, जिसमें चारों छात्रों ने टीचर्स को परेशान करने के लिए अश्लील मैसेज करने और क्लास को किसी तरह बंद करने के लिए एक-दूसरे को संदेश भेजे थे. स्कूल प्रबंधन ने आठवीं कक्षा के इन चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. ऑनलाइन क्लास में करीब 100 छात्र-छात्राएं जुड़े हुए थे.
ऐसे की कारस्तानी
तेज सर्दी के कारण कलक्टर ने 6 से 13 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था. इस दौरान इस स्कूल ने गूगल मीट पर ऑनलाइन क्लास लेनी शुरू की. ऑनलाइन क्लास से परेशान चार छात्रों ने क्लास का लिंक एक टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर दिया, जो पोर्न चैनल था. टेलीग्राम चैनल से जुड़े यूजर्स ने कुछ ही देर में ऑनलाइन क्लास में यह वीडियो शेयर कर दिया. टीचर ने सेशन खत्म कर दिया. बार-बार क्लास लेने के बावजूद पोर्न कंटेंट, फनी वीडियो और अश्लील मैसेज देख स्कूल प्रशासन ने जूम पर क्लास लेनी शुरू की, लेकिन शरारती छात्र ने जूम पर भी ऑनलाइन क्लास का लिंक शेयर कर दिया और उसमें भी पोर्न कंटेंट आने शुरू हो गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान
- 7 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार व शिक्षक गिरफ्तार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, प्लॉट नामांतरण के लिए मांगी थी घूस