अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस से लेकर परिवहन विभाग तक लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। लेकिन वाहन चालक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही बिना हेलमेट के बरहो कार्यक्रम से वापस लौट रहे दो युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर  से जा टकराई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। यह घटना जिले के के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना  क्षेत्र के छुही गांव की बताई जा रही है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा खत्म: अफसरों के वाहनों पर भी होगी कार्रवाई

पपौन्ध थाना  क्षेत्र के ग्राम सरसी के रहने वाले 23 वर्षीय युवक संत कुमार कोल अपने एक साथी  के साथ दोनों बाइक में सवार होकर बिना हेलमेट लगाए होकर पपौन्ध से होकर ब्यौहारी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान छुही गांव के टर्निंग प्वाइंट पर बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों को गंभीर चोटें आई,संत कुमार कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर चोट आई जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में  अस्पताल भेजा गया, जंहा उसका उपचार जारी है।

राजधानी में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक: आज फिर 45 लोगों को काटा, सबसे ज्यादा मासूम हुए शिकार 

शहडोल में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले में काफी अधिक वृद्धि हुई है। लगातार सड़क हादसे होने के कारण लोगों की जान भी जा रही है। इसके बाद भी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे सड़क हादसों का शिकार हो रहे है। जबकि शहडोल पुलिस लगातार लोगों को हेलमेट का उपयोग कर बाइक चलाने की सलाह दे रही है। फिर भी लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते है। जिससे हादसे का शिकार हो रहे और शायद यही कारण है कि सड़क हादसे में लोगों की मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है।

MP में गुंडागर्दी: पेट्रोल भरवाने के बाद नहीं दिए पैसे, कर्मचारी को हेलमेट, लात-घूंसों से पीटा

वहीं इस पूरे मामले में पपौन्ध थाना प्रभारी डी.के दहिया का कहना है कि बाइक चालक संत कुमार कोल की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई थी,  जिसमे बाइक चालक की मौत हो गई,  उनके एक साथी को गंभीर चोट आई है। इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-