रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय भवन में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा अनुसार प्रदेश में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की कार्य योजना प्रस्तुत कर इसका विधिवत उद्घाटन किया जाने और प्रदेश की एक तिहाई आबादी को पूर्ण साक्षर कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने राज्य साक्षरता मिशन के कार्य उद्देश्य को बारीकी से समझा साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के निर्देशों का पूर्णत: पालन किया पालन सुनिश्चित किया जाए. यह उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुशंसा के अनुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम स्वीकृत किया गया है. उन्होंने राज्यांश जारी करने हेतु वित्त विभाग से भी अनुरोध किया.
सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने दिए ये निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के 5 लाख असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान कराने, जीवन कौशल के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता डिजिटल साक्षरता कानूनी साक्षरता चुनावी साक्षरता व्यावसायिक कौशल विकास बुनियादी शिक्षा समतुल्यता और सतत शिक्षा का कार्यक्रम संचालित करने और एससीईआरटी में स्थापित राज्य साक्षरता केंद्र स्टेट सेंटर फॉर लिटरेसी को भी साधन संपन्न बनाकर अकादमी कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए.
जहां साक्षरता दर कम वहां दी जाएगी प्राथमिकता
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों की वे शीघ्र ही बैठक आयोजित करेंगे. प्रदेश में पूर्व में संचालित नवाचारी कार्यक्रम पुस्तक वाचन अभियान हम होंगे. पांचवी पास मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम और आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी नवाचारी कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आकांक्षी जिलों के आकांक्षी ब्लॉक और जहां साक्षरता दर कम है उन जिलों के ब्लॉक और ग्राम पंचायत को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
तैयार होगा गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के लिए राशि की मांग का प्रस्ताव
शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरो को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के लिए आवश्यक राशि की मांग का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. स्कूल शिक्षा सचिव परदेसी ने ऐसे चिन्हांकित क्षेत्र के स्कूलों में सामाजिक चेतना केंद्र स्थापित करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जिले ब्लॉक और ग्राम पंचायत को प्रोत्साहित करने राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान भी आयोजित किए जाएं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, बेस्ट प्रैक्टिसेज वाले राज्यों और जिलों में राज्य की टीम को भेजा जाए ताकि हमारा प्रदेश भी इस कार्यक्रम में देश में अव्वल स्थान पर रहे.
गौरतलब है कि, बैठक की शुरुआत में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक प्रशांत पांडेय ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण औऱ सहायक संचालक दिनेश कुमार टांक ने बजट एवं वित्त की स्थिति से अवगत कराया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक