नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में 18 और 19 जनवरी को सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फ्लोमीटर लगाने और रखरखाव कार्य के कारण जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने यह जानकारी दी. एक नोटिस में बताया गया है कि निवासियों को पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी जाती है और अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे.
बोर्ड के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को सराय काले खां गांव, किलोकरी, सिद्धार्थ एक्सटेंशन व आस पास के क्षेत्र, एसएफएस पॉकेट-1 और 2 सेक्टर-3, 228 एसएफएस पॉकेट-1 सेक्टर-4, 452 डीयू पॉकेट-1 सेक्टर-12, सेक्टर ए-6 पॉकेट-11 नरेला, रोहिणी के सेक्टर 7, 8 और 17, सुल्तानपुर, पूठ खुर्द, माजरा डबास, चांद पुर, बादली गांव, सेक्टर डी-3 और डी-4 वसंत कुंज, भट्टी माइंस, ब्लॉक-20 डीडीए फ्लैट्स दक्षिण पुरी, मदन पुर खादर गांव, पॉकेट-14 कालकाजी एक्सटेंशन, ए-ब्लॉक नया हरकेश नगर, हरिजन बस्ती मीठापुर, मोलारबंद गांव, दिचाऊं गांव, गोपाल नगर व आसपास के क्षेत्र, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आरएमएल अस्पताल, जनपथ, आराम बाग, डीआईजेड सेक्टर और आसपास के क्षेत्र, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू और अन्य एनडीएमसी क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से सेंट्रल कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. साथ ही पानी की और किसी दिक्कत के लिए इन इलाकों में अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं. दो दिनों तक यह दिक्कत इन इलाकों में रहेगी.