Arvind Kejriwal on Ram Mandir : नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह अयोध्या जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजकों ने वादे के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण नहीं दिया है. इस कारण वह 22 जनवरी के बाद परिवार समेत अयोध्या जाएगे.
केजरीवाल ने बताया कि आयोजकों की ओर से उन्हें एक पत्र भेजा गया था. इसके बाद उन्होंने आयोजकों को फोन किया. इस दौरान उन्हें बताया गया कि उनकी टीम व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण देने के लिए आएगी, लेकिन अभी तक टीम नहीं आई है. पत्र में लिखा कि अयोध्या में बहुत ज्यादा वीआईपी और वीवीआईपी आएंगे. इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर इस समय एक ही व्यक्ति के आने की अनुमति है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का व्यक्तिगत निमंत्रण नहीं मिलने से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके माता- पिता की रामलला के दर्शन करने की बहुत इच्छा है. लिहाजा वह अयोध्या सपरिवार जाना चाहते है. अभी एक व्यक्ति को ही अयोध्या जाने की इजाजत है.