रायपुर. हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने कल से भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. शाम 5 बजे 800 छात्र-छात्राएं कुलपति निवास तक रैली निकालकर विरोध दर्ज करेंगे. छात्रों ने कुलपति को 28 सितंबर तक ही इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था.
आज भी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कुलपति निवास तक रैली निकाली. रैली जब कुलपति निवास पहुंची तो छात्रों का जानकारी हुई कि कुछ अध्यापक VC बंगले में मौजूद है. और किसी गुप्त बैठक को अंजाम दे रहे थे. दूसरी ओर अपना पत्र कुलपति को थामने जब छात्र संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बंग्ले के अंदर जाने की कोशिश किए, उन्हें रोका लिया गया, उनके फ़ोन और अन्य सामान जब्त कर लिए गए. इसके बाद 10 फैकल्टी और कुलपति के मौजूदगी में किसी भी अन्य छात्र की अनुपस्थिति में बुलाया गया.
इस बात से बाहर बैठे अन्य छात्रों के बीच डर का माहौल बन गया. वहीं छात्र अध्यक्ष को पास के थाने के टीआई का फ़ोन आया. इस प्रकार कुलपति ने छात्रों को डराने धमकाने की कोशिश की. छात्रों ने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है, हमार विरोध जारी रहेगा.
कुलपति ने छात्रों को एक पत्र भेजा है, जिसमें धरना बंद करने की धमकी दी और यह लिखा कि ऐसा न करने पर छात्रों के खिलाफ कार्यवाही होगी. इसका जवाब देते हुए छात्रों ने कहा के शाम 5 बजे कुलपति को दिए अल्टीमेटम की अवधि पूरी होने के बाद वे सुखपाल सिंह को अपना कुलपति नहीं मानेंगे. कड़ी निंदा की। यह भी बता दिया जाय कि छात्रों द्वारा जारी किए नो कॉन्फिडेंस मोशन में 800 छात्रों के अलावा 100 से ज़्यादा अध्यापकों तथा नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपने हस्ताक्षर दिए हैं।
धरने के चौथे दिन हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों को शशि थरूर और रघु कर्नाड जैसे विख्यात लोगों का समर्थन ट्विटर के ज़रिए मिला. छत्तीसगढ़ बार काउंसिल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ जैन समुदाय जैसे संस्थानों ने भी समर्थन दिया. छात्र संघ ने मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा अभिषेक सिंह को भी पत्र लिखकर समर्थन की मांग की. साथ ही छात्र शनिवार को सुबह 11 बजे विश्विद्यालय के कुलाधिपति एके त्रिपाठी के साथ छात्रों की बैठक होगी. इस बैठक को लेकर छात्र आशाजनक है.