इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में दिन पर दिन छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला नर्मदापुरम का है। जहां पवारखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर में एक शिक्षक द्वारा आदिवासी छात्रा से बैड टच किए जाने का मामला सामने आया है। संभागीय स्तर के इस आवासीय परिसर में करीब 481 छात्राएं अध्ययनरत है। परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। उल्टा रक्षक ही भक्षक बनने पर अमादा है।
दरअसल, पवारखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ यहां पदस्थ माध्यमिक शिक्षक शिव बाबू मिश्रा ने छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना 10 जनवरी की बताई जा रही है। पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद शिक्षा परिषद पहुंचे। जांच दल ने मामले में छात्रा के साथ परिसर में रहने वाली 40 छात्राओं के बयान लिए। जिसमें आरोपी शिक्षक की करतूतों की पुष्टि हुई, इसके बाद जांच दल ने अपनी रिपोर्ट संभागीय उपायुक्त को भेजी।
जिस पर आरोपी शिक्षक को पवारखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर से हटाकर केसला ब्लाक में अटैच कर दिया। हालांकि इतने गंभीर मामले में अभी तक आरोपी शिक्षक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, आदिवासी बच्ची पर आरोपी शिक्षक शाला में अश्लील कमेंट्स करता था। असुरक्षा के वातावरण में रह रही आदिवासी बच्ची इतनी डरी हुई थी कि इसका विरोध नहीं कर सकी। जिससे आरोपी शिक्षक की हिम्मत और बढ़ गई और उसने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक