हेमंत शर्मा, इंदौर: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं। इंदौर में MIC सदस्य और बीजेपी नेता मनीष शर्मा ‘मामा’ ने चाय का स्टाल लगाया है। यहां पर पहुंचने वाले लोगों को 11 बार राम का नाम लिखना होगा। इसके बाद उन्हें निशुल्क चाय दी जाएगी।

गुरुवार को निशुल्क चाय वितरण की शुरुआत इंदौर के रीगल चौराहे से की गई। अब अलग-अलग चौराहे पर एमआईसी सदस्य रोज शाम 6:00 बजे से 9:00 तक चाय का स्टाल लगाएंगे। मनीष ‘मामा’ का कहना है 11 बार राम नाम लिखने के साथ ही वे आग्रह कर रहे हैं कि लोग अपने घर में 11 दिए जलाकर इस कार्यक्रम को दीपोत्सव की तरह मनाएं।

पढ़ें: टैटू आर्टिस्ट की राम भक्ति: 22 जनवरी तक फ्री में बना रहे राम नाम के टैटू, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। पूरे देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। 16 जनवरी से प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H