शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित तीन दिवसीय श्री रामचरित्र लीला समारोह के आखिरी शाम लीला नाट्य भक्तिमति शबरी के मंचन से संपन्न हुआ. जिसमें छतरपुर से आए हुए कलाकारों ने सबरी के जीवन पर आधारित प्रसंग प्रस्तुत किए. इस दौरान कोरिया से आए एक विदेशी कपल को हनुमान के करेक्टर इतना पसंद आया कि कपल खुद हनुमान के साथ सेल्फी लेने के लिए मंच पर पहुंच गए.
छतरपुर से आई सुश्री अंजली शुक्ला और उसके साथियों द्वारा यह प्रस्तति दी गई. जिसमें भक्तिमति शबरी कथा में बताया कि पिछले जन्म में माता शबरी एक रानी थीं, जो भक्ति करना चाहती थीं. लेकिन माता शबरी को राजा भक्ति करने से मना कर देते हैं. तब शबरी मां गंगा से अगले जन्म भक्ति करने की बात कहकर गंगा में डूब कर अपने प्राण त्याग देती हैं.
अगले दृश्य में शबरी का दूसरा जन्म होता है और गंगा किनारे गिरि वन में बसे भील समुदाय को शबरी गंगा से मिलती हैं. भील समुदाय शबरी का लालन-पालन करते हैं और शबरी युवावस्था में आती हैं तो उनका विवाह करने का प्रयोजन किया जाता है. लेकिन अपने विवाह में जानवरों की बलि देने का विरोध करते हुए, वे घर छोड़कर घूमते हुए मतंग ऋषि के आश्रम में पहुंचती हैं, जहां ऋषि मतंग माता शबरी को दीक्षा देते हैं.
आश्रम में कई कपि भी रहते हैं जो माता शबरी का अपमान करते हैं. अत्यधिक वृद्धावस्था होने के कारण मतंग ऋषि माता शबरी से कहते हैं कि इस जन्म में मुझे तो भगवान राम के दर्शन नहीं हुए. लेकिन तुम जरूर इंतजार करना भगवान जरूर दर्शन देंगे. लीला के अगले दृश्य में गिद्धराज मिलाप, कबंद्धा सुर संवाद, भगवान राम और माता शबरी मिलाप प्रसंग मंचित किए गए. भगवान राम और माता शबरी मिलाप प्रसंग में भगवान राम माता शबरी को नवधा भक्ति कथा सुनाते हैं और शबरी उन्हें माता सीता तक पहुंचने वाले मार्ग के बारे में बताती हैं. लीला नाट्य के अगले दृश्य में शबरी समाधि ले लेती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक