नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए ईडी के समन और बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी अपने कामों के दम पर नहीं, बल्कि सीवीआई-ईडी का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी के समन की स्क्रिप्ट बीजेपी के हेडक्वॉर्टर में तैयार की जाती है. पहले बीजेपी तय करती है कि किसे गिरफ्तार करना है, फिर उसके आधार पर ईडी अपना केस बनाती है. उन्होंने भी ईडी के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित वताते हुए कहा कि इसका एक ही कारण है कि बीजेपी यह नहीं चाहती है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों में प्रचार करें. आतिशी ने कहा कि बीजेपी का एक ही मकसद है कि किसी तरह से या तो विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दो या फिर ईंडी-सीवीआई के जरिए डरा-धमका कर बीजेपी में शामिल कर लो. पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड दिखाता है कि कैसे विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.