नई दिल्ली . ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से अयोध्या पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को 20 जनवरी से रोजाना दोपहर के समय निशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा. साथ ही दिल्ली से अयोध्या के लिए चली श्रीराम पदयात्रा शनिवार को अयोध्या पहुंच जाएगी.
स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा इस्कॉन मंदिर के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 26 फरवरी तक निशुल्क भोजन कराएंगे. पांच हजार श्रद्धालुओं को भोजन खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा. साथ ही, अयोध्या की गलियों और सड़कों पर देसी-विदेशी भक्त रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भजन कीर्तन करेंगे.
भक्ति कार्यक्रम शुरू उधर, छतरपुर मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने बताया कि रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंदिर में उत्सव शुरू हो गया है. 22 जनवरी तक मंदिर में भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 20 जनवरी तक रोजाना शाम को संगीतमय भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
पदयात्रा कल पहुंचेगी
पिछले वर्ष 10 दिंसबर को दिल्ली से रवाना हुई श्रीराम पदयात्रा 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगी. यात्रा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले को पार कर चुकी है. पदयात्रा में शामिल लोग करीब 535 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यात्रा पूरी होने के लिए 41 दिन का समय निर्धारित किया गया है.
पांच हजार ध्वज वितरित करेंगे, 11 हजार दीप जलाएंगेे
झंडेवाली देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के प्रमुख नंद किशोर सेठी ने बताया कि मंदिर में 21 और 22 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें सत्संग भवन में राम दरबार की स्थापना, 108 महिलाओं की कलश यात्रा, पांच हजार ध्वज वितरण, 11 हजार दीप जलाने समेत कई दूसरे कार्यक्रम शामिल हैं.