नई दिल्ली. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है. आगामी 20 जनवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.
ईडी ने अपनी इस चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव की पुत्री मीसा भारती, हेमा यादव, अमित कात्याल, हृदयानंद चौधरी के साथ दो कंपनियों एके इंफोसिस्टम, एबी एक्सपोर्ट को भी आरोपी बनाया है. पिछली सुनवाई में इंडी ने कोर्ट को बताया था कि आरोपित अमित कात्याल ने 2006-07 में एके इन्फोसिस्टम नामक कंपनी का गठन किया. ये कंपनी आईटी से जुड़ी हुई थी. कंपनी ने वास्तविक रूप से कोई व्यापार नहीं किया बल्कि कई भूखंड खरीदे. इनमें से एक भूखंड को 2014 में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर एक लाख रुपये में ट्रांसफर कर दिया गया.