दिल्ली. मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी कई कारों के मॉडल्स को अपडेट करके बाजार में उतारा है और अब कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार WagonR को जल्द आपके लिए ला रही है. लांचिंग से पहले ही इस नई वैगनआर के फीचर्स से जुड़ी जानकारी रिवील हुई है. भारत में इस नई वैगनआर का डिजाइन जापान में बिकने वाले वैगनआर के मॉडल से काफी मिलता जुलता होगा.
फीचर्स
कीलेस एंट्री
टिल्ट टेलेस्कोपिक अजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
पार्किंग सेंसर
एक्सटीरियर डिजाइन
कार के एक्सटीरियर फीचर्स में क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर सेटअप,हेडलैंप, बड़े बंपर्स और अलॉय व्हील जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे. नई वैगनआर की लंबाई 3,599mm, चौड़ाई 1,495 और ऊंचाई 1,670mm होगी. वहीं इसका व्हीलबेस 2,400mm होगा.
इंटीरियर डिजाइन
कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम सपॉर्ट के साथ आएगा.
इंजन
नई वैगनआर में 1.0-लीटर K10B 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 67बीएचपी की पॉवर और 91एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है. बता दें, कंपनी ने अभी कार के इंजन में बदलाव की कोई जानकारी साझा नहीं की है.
इस नई कार की टक्कर 23 अक्टूबर को लांच होने वाली हुंडई की नई सैंट्रो कार से होगी.