Big Breaking News on Bribery case: जयपुर में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत मामले में मत्स्य विभाग के डायरेक्टर प्रेमसुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों अफसरों को टीम ने रंगे हाथों 35 हजार रुपए की घूस लेते ट्रेप किया है. दोनों पकड़े गए आरोपियों में से प्रेमसुख बिश्नोई आईएएस अफसर है. कार्रवाई को अंजाम देने वाले एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इन दोनों ऑफिसर्स से डीआईजी डॉ. रवि के नेतृत्व में पूछताछ जारी है.
ये है पूरा मामला
टोंक में अन्नपूर्णा तलाब में मछली पकड़ने का लाइसेंस देने के लिए 35 हजार रुपए घूस लेते मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी प्रेम सुख बिश्नोई और असिस्टेंट डायरेक्टर राकेश देव को शुक्रवार शाम एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने एक लाख रुपए घूस मांगी थी. परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. एसीबी ने गिरफ्तारी लालकोठी स्थित मत्स्य विभाग के दफ्तर में की. प्रेमसुख 1992 बैच के आरएस अफसर हैं. तीन साल पहले आईएएस कैडर में पदोन्नत हुए थे. वह मई 2023 से मत्स्य विभाग में निदेशक हैं. इसी साल दिसंबर में रिटायरमेंट है.
एससेबी डीजी हेमंत प्रिपदशी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी कि अगस्त में मछली पालन का ठेका लिया था. लाइसेंस के लिए दो महीने से आवेदन कर रखा था. कर्मचारियों ने एक लाख रुपए मांगे थे. बाद में डायरेक्टर ने 35 हजार रुपए में डील फइनल की. सत्यापन में आरोप सही पाए गए. एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तारी की. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पीड़ित ने मत्स्य विभाग के कार्यालय में राकेश देव को 35 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी एरोबी टीम ने राकेश देव को दबोच लिया. पूछताछ में राकेश ने खुलासा किया कि रिश्वत प्रेमसख के कहने पर ली थी. एसीबी की टीम ने बापू नगर स्थित आवास से प्रेमसुख को भी गिरफ्तार कर लिया.
बीकानेर का रहने वाला है आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई
एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई बीकानेर का है जबकि दूसरा आरोपी राकेश देव जयपुर का रहने वाला है. फिलहाल दोनों से आगे पूछताछ लगातार एसीबी मुख्यालय में की जा रही है. साथ ही एसीबी की एक टीम दोनों आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ले रही है. आरोपी प्रेम सुख बिश्नोई पहले आरएएस था फिर प्रमोशन के बाद आईएएस बन गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हुए: अंतिम संस्कार में पहनाई गई उनकी पसंदीदा नीली पगड़ी, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, Watch Video
- ‘परेशान करके रखा है, बाप-बेटे को मारूंगा…’, सांसद जियाउर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी, बोला- छोडूंगा नहीं
- स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के गृह जिले का ये हाल! दर्द से तड़पते मरीज को बाइक से पहुंचाया अस्पताल, रेफर मरीज के एंबुलेंस का ड्राइवर नदारद
- Nitish Kumar Reddy: MCG में दमदार शतक से छा गए नीतीश कुमार रेड्डी, बनाए ये 3 धांसू रिकॉर्ड
- Odisha News: नाबालिक से यौन उत्पीड़न: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की कठोर कारावास और 60 हजार जुर्माने की सजा