चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लूट का मंगलसूत्र आरोपी ने अपनी दादी के माध्यम से सुनार के पास गिरवी रखवा दिया था. जिसे पुलिस ने बरादम कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, सुनीता पति गणेश भावसार ने शिकायत दर्ज कराया गया था कि वह सब्जी खरीदने के लिए गई थी, इस दौरान अज्ञात बदमाश मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गया. पीड़िता के शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूबत के आधार पर आरोपी पीयूष प्रजापति को पकड़ा. आरोपी ने अपनी दादी को दोस्त की पत्नी का मंगलसूत्र हाेना बताया था.

रिश्वत मांगने की चैटिंग सोशल मीडिया वायरल: प्राचार्य और संकुल प्रभारी ने शिक्षकों से मांगी घूस, मचा बवाल

आरोपी ने दोस्त को पैसों की जरूरत होना बताया और मंगलसूत्र, सोने के मोती को दादी के जरिए सेओम ज्वेलर्स पर गिरवी रखवा दिया था. आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान संचालक से मंगलसूत्र और सोने के मोती बरामद कर किया. पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर अन्य लूटपाट को लेकर पूछताछ कर रही है.

Big Breaking: ऑनलाइन सटोरिए के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, भोपाल, इंदौर और महू में आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-