नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी. दिनभर सूरज के दर्शन न होने से लोग भीषण ठंड से ठिठुरते नजर आए. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए शीत दिवस की घोषणा करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को सुबह के समय बेहद घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं. रविवार को भी शीत दिवस रहने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, धूप निकलने के बावजूद शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक ठिठुरन बनी रही. राजधानी का अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है. इसे गंभीर शीत दिवस की श्रेणी में माना जाता है. न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. एसपीएस मयूर विहार दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लोधी रोड का अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
23 जनवरी के बाद राहत की संभावना दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री व न्यूनतम सात डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के समय दृश्यता शून्य रह सकती है. वहीं, रविवार को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा. आगामी 23 जनवरी के बाद मौसम में सुधार आने की संभावना है.
कोहरे का रेल और हवाई सेवा पर असर शुक्रवार को भी कोहरे का असर रेल और हवाई सेवा पर देखने को मिला. विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं, जबकि 12 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से रवाना हुईं. कई रेलगाड़ियां शुक्रवार को चार से छह से घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचीं. उधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 70 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी, जबकि छह विमानों की यात्रा रद्द हो गई.
पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय घने से अति घना कोहरा रह सकता है. कुछ इलाकों में दिन के समय शीत लहर रहेगी. अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. ठंड व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 जनवरी को भी येलो अलर्ट है. कुछ जगहों पर शीत लहर रह सकती है. अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है. कोहरा कम रहेगा. मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. 22 जनवरी से 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रह सकता है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके बाद 24 व 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा.