अक्सर हम फोन की सेफ्टी के लिए कवर लगाते हैं. पर, क्या जब आपका फोन कवर ही गंदा हो जाए. खासकर हल्दी जैसे जिद्दी दाग तो जल्दी छुटने का नाम ही नहीं लेते हैं. अब आप सोंच रहे होंगे कि फोन कवर में भला हल्दी के दाग कैसे लग सकते हैं. दरअसल, किचन में काम करने के दौरान महिलाओं को फोन स्क्रॉल करने की आदत होती है. कई बार कोई जरुरी कॉल भी इस दौरान रिसीव करने होते हैं. ऐसे में हमारे हाथों में लगे मसाले-हल्दी के दाग मोबाइल कवर से चिपक जाते हैं और वो गंदे दिखने लगते हैं. लेकिन, आपको अब टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं आप बड़े आसानी से ऐसे पीले दाग को रिमूव कर सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे?
बेकिंग सोडा की लें मदद
फोन कवर साफ करने के लिए सबसे पहले मोबाइल से बाहर निकालें और इसे तौलिये के ऊपर ऐसे रखें कि दाग ऊपर की ओर हो. अब इसके ऊपर बेकिंग सोडा डालें. इसके बाद ब्रश की मदद से इसे गोलाकार तरीके से रब करें. जब लगे कि दाग हल्का हो रहा है तो इसे साफ पानी से धोकर तौलिए से पोछ दें. अगर लगे कि इसका पीलापन अभी भी गया नहीं है तो इसे फिर डिशवॉश की मदद से भी साफ कर सकती हैं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
गर्म पानी और साबुन
बैक कवर पर अगर हल्दी के दाग लग गए हैं तो उसे साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले 1-2 कप गर्म पानी करना है. फिर इसमें साबुन की लगभग 2-3 बूंदे डालना है. हालांकि इस बात का खास ख्याल रखें कि साबुन बहुत हार्ड न हो. क्योंकि इससे आपके फोन का केस डैमेज हो सकता है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
अब इस लिक्विड को फोन कवर पर लगाएं और इसे ब्रश की मदद से हल्का रब करें. इसके बाद साफ पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछ दें. इससे सारे हल्दी वाले दाग यूं खत्म हो जाएंगे. इस तरह आपको चाहिए कि आप कम से कम हफ्ते में एकबार जरुर साफ करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक