प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह के द्वारा गांव-गांव में संचार क्रांति योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन बांटे जा रहे है जो कि डिजिटल इंडिया के सपने को सच करने की ओर एक सफल कदम के रूप में देखा जा रहा है। कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है. इसके चलते कई अंदरूनी इलाको में मोबाइल टावर नहीं लग पा रहे थे लेकिन अब प्रदेश सरकार की मेहनत से  जिले के अधिकांश इलाकों में मोबाइल नेटवर्क पहुंच चुका है. सीएम की ओर से ग्रामीणों में एंड्राइड फोन बांट उन्हें डिजिटल इंडिया से जोड़ने सार्थक प्रयास किया गया है । अब ग्रामीण इलाके के लोग भी इंटरनेट से  जुड़ सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना से सीधे जुड़ रहे है. इससे ग्रामीणों को सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी और लोग सीधा सरकार की योजना को जान और पहचान सकेंगे.

कांकेर की रहने वाली सुनीता बाई को संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन मिला है. उनका कहना है कि सरकार की यह  योजना बहुत ही बढ़िया है. अब हम घर परिवार से दूर रहने वाले लोगों के साथ आसानी से बात कर लेते है. इसमें नेट भी है सरकार की योजनाओं को भी घर बैठे मोबाईल से देख रहे है.

सुनीता बाई की तरह ही राधा ठाकुर को भी मोबाइल फोन मिला है. राधा ठाकुर कहती हैं कि जब से डॉ रमन सिंह की सरकार ने संचार क्रांति योजना चालू किया है अब गांव में सबके पास स्मार्ट फोन है.  अपने परिचितों और बाहर रहने वाले सदस्य से वीडियो कालिंग के जरिये बात करते हैं और इंटरनेट और यूट्यूब के जरिये नई-नई जानकारियों मिल जाती है. सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल तो रही ही है. साथ ही नेट बैंकिंग जिससे बहुत से फायदा हो रहा है इसलिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूँ.

भानुप्रतापदेव महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा डिम्पी यादव कहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रान्ति योजना बहुत ही बढ़िया है. इससे हम छात्र छात्राओं को पढाई करने में भी सुविधा मिल रही है | नेट के माध्यम से बहुत सी जानकारी लेने में भी अब आसानी हो रही है. जिससे राज्य सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद. सरकार ऐसे ही नई-नई योजना चलाते रहे जिससे गरीब से गरीब लोगों तक इसका लाभ मिल सके.

डिम्पी यादव की तरह ही छात्रा कोमल साहू भी सरकार की इस संचार क्रांति योजना को बेहतर योजना बता रही हैं. कोमल का कहती हैं सरकार द्वारा दिया गया मोबाईल छात्र-छात्राओं के लिए फायदेमंद है. अब हम इस मोबाईल से पढाई में आसानी हो रही है 6 महीने तक नेट काल भी फ्री है और विडियो काल भी कर सकते है विडियो क्वालिटी भी बहुत ही बढ़िया है.

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने गाँव गरीब जनता को संचार क्रांति योजना से जोड़ा है सबको स्मार्ट फोन देकर इससे गाँव में एक गरीब तबका विकास से जुड़ा है साथ साथ शासन की योजनाओं से लेकर देश दुनिया की खबरों तक एक स्मार्ट फोन की वजह से जुड़ गया है गरीबों को मुफ्त में स्मार्ट फोन देकर मुख्यमंत्री ने एक बहुत ही अच्छा काम किया है जहाँ एक गरीब आदमी कभी सपने में भी नहीं सोचा की अपने हाँथ में स्मार्ट फोन रखेगा. जिससे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार ने सभी लोगों को संचार क्रांति योजना से जोडने का अच्छा प्रयास किया है.

संचार क्रांति से जुड़ रहे लोग स्मार्ट बन रहे हैं. सरकार की योजना का असर उत्तर बस्तर कांकेर की बदलती तस्वीर को दिखा रहा है. आने वाले कुछ समय बाद यहां के युवा विकास को नए आयाम देते दिखेंगे. 

SPONSORED