Rajasthan News: प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़कों की स्वीकृति मिली है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की है। पीएमजीएसवाई-थर्ड के तहत प्रदेश में 251.38 करोड़ रु. की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा है कि पिछले दो वर्षों से यह स्वीकृति नहीं मिल रही थी किन्तु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना – कुचामन, झुंझनु और नागौर जिले में 35 सडकें बनाई जायेंगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ एवं त्वरित होगा। इससे ग्रामीण उत्पादों की शहरों तक पहुंच सुनिश्चित होगी जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गांवों में आधारभूत सुविधाऐं मजबूत होने से गांव इकोनोमिक हब के रूप में विकसित होंगे जिससे विकसित भारत के लक्ष्य को हम जल्द से जल्द हासिल कर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Nitish Kumar Reddy: MCG में दमदार शतक से छा गए नीतीश कुमार रेड्डी, बनाए ये 3 धांसू रिकॉर्ड
- Odisha News: नाबालिक से यौन उत्पीड़न: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की कठोर कारावास और 60 हजार जुर्माने की सजा
- Bihar News: ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद ने कसा तंज, कहा- ‘बिहार में एनडीए के अंदर शीत युद्ध चल रहा है’
- CG News : अपार आईडी योजना के काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने तीन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को थमाया नोटिस, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब…
- दो ट्रकों में सीधी भिड़ंतः दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, एक क्लीनर की स्थिति गंभीर