मोसीम तड़वी, बुरहानपुर राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज यानी 20 जनवरी को बुरहानपुर जिले के दौरे पर पहुंचे है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह दोपहर 12.45 बजे रेणुका कृषि उपज मंडी स्थित हेलीपेड पर पहुंचे इसके बाद 2.25 बजे ग्राम बंभाड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।

22 जनवरी को नर्मदा नदी के घाटों पर मनाई जाएगी दिवाली: 51 हजार दीपों से होगा मां नर्मदा का श्रृंगार, मंत्री राकेश ने हर घर से एक दीया लेकर आने की अपील

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम बंभाडा के स्कूल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं राज्यपाल मंगुभाई पटेल दोपहर 3.55 बजे रेणुका कृषि उपज मंडी बुरहानपुर स्थित हेलीपेड से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

चिकन और मछली की दुकानों पर लटकेंगे ताले ! सरकार ने जारी किया आदेश

बतादें कि, राज्यपाल मंगुभाई पटेल के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने शुक्रवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के लिए सीइओ जिला पंचायत सृष्टि देशमुख को नोडल अधिकारी बनाया था। इसके साथ ही एसडीएम पल्लवी पुराणिक, एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H