रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेहतर चिकित्मा सुविधा उपलब्ध कटाने के उद्देश्य से सखी -14, सेक्टर 8A, कौशल्या (कमल) विहार में श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे को किया जा रहा है. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विख्यात डॉक्टरों की टीम मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेंगी. इसे भी पढ़ें : धमतरी से है प्रभु श्रीराम का नाता… पुत्रयेष्ठी यज्ञ के बाद हुए थे राजा दशरथ को चार पुत्र, श्रृंगी ऋषि ने किया था यज्ञ
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 170 से अधिक बेड उपलब्ध कराए गए हैं. अस्पताल में 30 अनुभवी डॉक्टरों से अधिक की टीम, 200 से अधिक अनुभवी नर्सिंग स्टाफ, 45 आईसीयू बेड, 24 घंटे इमरजेंसी डिपार्टमेंट, 12 बेड डायलिसिस यूनिट तथा 5 ऑपरेशन थिएटर से सुसज्जित है.
श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी, जिसमें डॉ कमल कांत आदिले, डॉ निशांत सिंह चंदेल, डॉ निमेष नेभानी, डॉ प्रतीक जैन, डॉ सरस्वती नाग, डॉ इशरत कौर, डॉ किंशुक सरभाई व अन्य अनुभवी चिकित्सकों के देखरेख में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Notice To Amazon : श्रीराम मंदिर के प्रसाद के नाम पर मिठाई बेचना पड़ा भारी, CCPA ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न विभाग जैसे कार्डियोलॉजी, कार्डियक एन्ड वैस्कुलर सर्जरी, पल्मोनरीमेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल एन्ड लैपरोस्कोपिक सर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, ट्रामा एन्ड इमरजेंसी, ओर्थोपेडीक एन्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर एवम् अनेस्थेसियोलॉजी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जीआई सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
इसके अलावा आब्सटेट्रिक्स एन्ड गायनोकॉलोजी, प्लास्टिक एन्ड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, इंटरवेंशनल रेडियोलोजी, क्लीनिकल पैथोलॉजी, डेन्टल एन्ड मैक्सिलोफेसियल सर्जरी एवंफिजियोथेरेपी एन्ड रिहेबिलिटेशन के साथ साथ एडवांस कैथ लैब, न्यूरो माइक्रोस्कोप, एडवांस पल्मोनरी लैब के साथ बॉडी बॉक्स व स्लीप लैब, नॉन इन्वासीव कार्डियक लैब, सीटी स्कैन & हेल्थ चेकअप की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
इसे भी पढ़ें : Tesla EV : अमेरिका के राम भक्त सोशल मीडिया पर वायरल, टेस्ला गाड़ी के लाइट शो के जरिए लगाए जय श्री राम के नारे …
श्री वेंकटेश हॉस्पिटल में सभी वर्गों के मरीजों के लिए उपयुक्त दरों में NABH मानकों के हिसाब से की उच्चतम देखरेख की सुविधाएं उपलब्ध हैं. श्री वेंकटेश हॉस्पिटल नवीनतम तकनीक तथा AI माध्यम से पेपरलेस हॉस्पिटल है जिससे सभी मरीज अपने हेल्थ चेकप रिकॉर्ड्स बिना सम्भाले अपने फोन मे ही देख सकते है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक