शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को लेकर उत्सव का माहौल है। लगातार शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी संस्थानों में छुट्टियां घोषित की जा रही है। इसी बीच प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। 

रामलला के फोटोग्राफर हाजिर हो ! इस शख्स की खींची गई तस्वीर के आधार पर कोर्ट में हुई थी बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई, देखें दुर्लभ Photos

बता दें कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं इस दिन सभी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भी छुट्टियां घोषित कर दी गई है। प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका को भी निर्देशित किया गया है कि सारी मांस और मदिरा की दुकानों को बंद रखा जाएगा।