राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे. जहां वे स्वच्छ राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल होंगे. सीएम सुबह 9 बजे सिंधी कॉलोनी पहुंचेंगे और हेमू कलानी वालिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम 10 बजे कालिदास अकादमी पहुंचेंगे और चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
कल राम आएंगे
एमपी की जनता से लेकर सत्ता राममय है. 22 जनवरी को घर-घर दीपावली मनेगी. अब तक के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन होंगे. प्रदेश में 200 से अधिक शोभायात्राएं निकालेंगी. सैकड़ों स्थानों पर रामलीला, हजारों स्थानों पर श्रीराम की लीलाओं का मंचन और लाखों स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ होंगे. रामलला के जयकारों से समूचा एमपी गूंजेगा. वहीं, सिदध क्षेत्रों में साधना का दौर चलेगा. प्रदेश में 22 जनवरी को बड़े स्तर पर शुभकार्य होंगे. गृह प्रवेश से लेकर व्यवसायिक कार्य शुरू होंगे. लोग कल वाहनों की डिलीवरी लेंगे. इसके अलावा कल अस्पतालों में डिलेवरी की भी डिमांड बढ़ गई है.
सभी आंगनबाड़ियों में अवकाश
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को आंगनबाड़ी से लेकर सरकारी दफ्तर में छुट्टी होगी. सरकारी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी होगी. इसके अलावा निजी स्कूलों, निजी कॉलेजों और सरकारी कॉलेजों में भी छुट्टी होगी. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भजन पूजन कर सकें, इसलिए अवकाश घोषित किया गया है.
10 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल
राजधानी में शीतलहर और कड़ाके की ठंढ के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के समय सारणी में बदलाव किए गए हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 10 बजे के बाद ही खोलने के निर्देश जारी किए हैं. आज साप्ताहिक अवकाश है, कल राम मंदिर लोकार्पण की छुट्टी है. ऐसे में मंलगवार से स्कूल संचालित होंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक