सतीश दुबे, डबरा ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के डबरा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने शराब बनाने वाले कंजरों के डेरों पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गुड़-लहान समेत 1600 लीटर कच्ची शराब जब्त

आज रविवार को आबकारी विभाग की टीम ने डबरा क्षेत्र के चुरली, गुझार और जतारा गांव में कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने जमीन में गाड़े शराब के ड्रामों को बाहर निकाला. इसके अलावा पुलिस ने 15000 किलो गुड़लाहन जब्त कर उसे नष्ट किया. पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब और अन्य सामग्री जब्त किया है. जिसकी की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है.

बोर्ड परीक्षा से पहले ठग गिरोह सक्रिय: एमपी बोर्ड का मोनो इस्तेमाल कर बनाया टेलीग्राम ग्रुप, दो गिरफ्तार

गौरतलब है कि कल शनिवार को भी टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था और 7 आरोपी गिरफ्तार किया था. बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

कागज कारखाना का घेराव: वेतन वृद्धि लेकर मजदूरों में आक्रोश, आज भी दे रहे हैं 70 रुपये रोजी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H