Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जैसे-जैसे समय करीब आते जा रहा है, लोगों की धड़कने तेज होती जा रही है. ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर कोई बाधा न आए, इसके लिए मंदिर परिसर के अलावा पूरे अयोध्या में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें : राम मय हुआ भगवान राम का ननिहाल: आज छत्तीसगढ़ में बनेंगे 3 विश्व रिकॉर्ड, कल नवा रायपुर के चौक-चौराहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब 8 हजार मेहमानों के पहुंचने का अनुमान है. इसमें से कई वीवीआईपी गेस्ट भी हैं. इनके अलावा अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ भी समारोह में शामिल होने के लिए मंदिर के आसपास रहेगी. ऐसे में यहां की पुख्या सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार की रात से ही अयोध्या को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है.
शहर के एंट्री पॉइंट से लेकर राम मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं. यही नहीं अयोध्या में ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन खूब नजर आ रहे हैं. यहां तक एनडीआरएफ की एक टीम को सरयू नदी के पास तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जैजैपुर रामनामी मेला : रामनामियों ने बताया- हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था, इसी तिथि पर बनेगा श्रीराम का भव्य मंदिर
रेड और येलो जोन में बंटा अयोध्या
यूपी पुलिस ने अयोध्या में सुरक्षा के लिहाज से 3 डीआईजी को तैनात किया है. यही नहीं, 17 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल के अधिकारी, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए शहर को रेड जोन और येलो जोन में बांटा है. रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन तैनाती है, जबकि येलो जोन में 7 बटालियन तैनात है.
इसे भी पढ़ें : CCPA के नोटिस के बाद Amazon ने प्लेटफॉर्म से हटाया फेक ‘राम मंदिर प्रसाद’
निजी सुरक्षा एजेंसी भी रखेगी नजर
पुलिस के अलावा अयोध्या में 22 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की भी मदद ली जा रही है. अयोध्या में निजी सुरक्षा एजेंसी SIS मोर्चा संभाल चुकी है. कंपनी के डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा का कहना है कि हम अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए एआई (AI) तकनीक की भी मदद ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक