नई दिल्ली/चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पंजाब की सीटों पर आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान पंजाब की 13 लोकसभा की एक एक सीट पर तमाम पहलुओं पर मंथन किया गया. Read More – Punjab News : निलंबित AIG मलविंदर सिंह को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पंजाब के आप नेताओं से सुझाव भी मागे गए. केजरीवाल के साथ मीटिंग में सीएम भगवंत सिंह मान, आप महासचिव संदीप पाठक समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. चंडीगढ़ के मेयर के मुद्दे पर दोनों दल में गठबंधन कर चुके हैं. पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर क्या स्थिति रहेगी, अभी तक औपचारिक तौर पर घोषणा का इंतजार है. किसी भी नेता ने मीटिंग में किन मुद्दों पर विचार किया है, उस पर अभी तक किसी ने स्पष्ट रूप से क्लियर नहीं किया है.