IRCON International Share Price: 20 जनवरी को शेयर बाजार में रेलवे निर्माण कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में एक दिन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके शेयर ₹61 बढ़कर ₹265 के स्तर पर पहुंच गए. इरकॉन इंटरनेशनल के साथ-साथ कई अन्य बुनियादी ढांचे के काम भी करता है. जिसमें रेलवे, सड़कें, पुल आदि भी शामिल हैं.

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. हाल के दिनों में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में बंपर तेजी आई है और करीब 25120 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली यह कंपनी लगातार 52 हफ्तों से नई ऊंचाई बना रही है.

₹50 के 52-सप्ताह के निचले स्तर से, इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को 430 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 167 रुपये के स्तर से ₹100 की बढ़त के साथ 265 रुपये पर पहुंच गए हैं.

पिछले 6 महीनों में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने निवेशकों को 185 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 93 रुपये से 265 रुपये के स्तर को पार कर गए हैं. 14 मार्च 2023 को इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 53 रुपये के निचले स्तर पर थे. जहां से निवेशकों को 430 फीसदी का रिटर्न मिला है.

25 जनवरी 2019 को इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 38 रुपये के निचले स्तर पर थे, जहां से निवेशकों को करीब 600 फीसदी का रिटर्न मिला है. इरकॉन अंतरराष्ट्रीय रेलवे के लिए काम करने वाली एक बड़ी कंपनी है. केंद्र सरकार ने साल 2023 में इरकॉन इंटरनेशनल में 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे थे. केंद्र सरकार ने इरकॉन में 8 फीसदी हिस्सेदारी 154 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची थी.

12 अक्टूबर 2023 को इरकॉन इंटरनेशनल को नवरत्न का दर्जा मिला. इरकॉन इंटरनेशनल भारत सरकार की 15वीं नवरत्न कंपनी है. इरकॉन इंटरनेशनल का सालाना टर्नओवर 10705 करोड़ रुपये है जबकि शुद्ध मुनाफा 765 करोड़ रुपये है. इरकॉन इंटरनेशनल के पास फिलहाल 32152 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें