Bharat Jodo Nyay Yatra. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर फिर असम में हमला हुआ है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान बीजेपी समर्थकों ने उनके नेता जयराम रमेश की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस घटना की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निंदा की है. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ मिनट पहले सुनीतपुर के जुमुगुरीहाट में मेरे वाहन पर अनियंत्रित बीजेपी की भीड़ ने हमला किया और विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर भी फाड़ दिए. उन्होंने पानी फेंका और भारत जोड़ो न्याय यात्रा विरोधी नारे लगाए लेकिन हमने संयम बनाए रखा, गुंडों को हाथ हिलाया और तेजी से आगे बढ़ गए. ये निस्संदेह असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा कर रहे हैं. हम डरे हुए नहीं हैं और संघर्ष करते रहेंगे.”

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला, कांग्रेस ने भाजपा समर्थकों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का लगााया आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर असम में आज फिर हमला हुआ, वो भी देश के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार पर. ये घोर निंदनीय है. भाजपा की हार की हताशा जितनी बढ़ती जाएगी, विपक्ष पर उतने ही ज़्यादा हमले बढ़ते जाएंगे. भाजपा हटाओ संकट मिटाओ.

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1749033497040478274

इससे पहले भी हमला का आरोप

बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने भाजपा पर हमला का आरोप लगाया है. असम के उत्तरी लखीमपुर में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यहां भाजपा के गुंडों ने बैनर और पोस्टर फाड़ दिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक