नई दिल्ली . प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आज एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग समेत तमाम अस्पतालों की ओपीडी की सुविधा जारी रहेगी. इससे पहले शनिवार को एम्स ने ढाई बजे तक ओपीडी बंद करने का फैसला किया था. इस दौरान अन्य जांच और सर्जरी भी पहले की तरह होगी. हालांकि दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओपीडी के पंजीकरण दोपहर को 130 बजे ही होंगे.
दरअसल, सोमवार को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देशभर में एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इस बात ध्यान में रखते भारत सरकार ने भी 22 जनवरी 2024 को दो बजकर 30 मिनट तक आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. दिल्ली के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों ने कहा है कि अयोध्या में प्रस्तावित रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे भारत में जश्न मनाया जाएगा. दिल्ली एम्स के अधिकारियों ने कहा कि सभी अप्वाइंटमेंट को रीशेड्यूल किया जा रहा है. क्रिटिकल व क्लिनिकल सर्विस हर रोज की तरह जारी रहेंगी. यदि कोई मरीज आता है तो हम उन्हें उपचार की सुविधा मुहैया कराएंगे. सोमवार को शाम की ओपीडी भी पहले की तरह जारी रहेगी.
एम्स ने मरीजों को होने वाली समस्या को देखते हुए अपने पुराने आदेश को वापस ले लिया है. दरअसल, ओपीडी बंद रखने के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए. उनका कहा कि रविवार को एम्स की सुविधा बंद रही. सोमवार को भी यदि ओपीडी नहीं होती तो इस दिन इलाज करवाने आने वाले हजारों लोगों को परेशानी होगी. बता दें कि दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में हर रोज 50 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज करवाने आते हैं.
वहीं, सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन और सुचेता कृपलानी अस्पताल में मरीजों के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक ही ओपीडी के पंजीकरण होंगे. सफदरजंग में लैब और रेडियोलोजी जांच की सुविधाएं 11 30 बजे के बाद शुरू होंगी. मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के लिए फार्मेसी की सुविधाएं 12 बजे के बाद शुरू होंगी.
आयुर्वेद संस्थान में पूरे समय सेवाएं चलेंगी दिल्ली के ऑल इंडिया आयुर्वेद संस्थान में भी दोपहर ढाई बजे तक अवकाश रखा गया है लेकिन यहां इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं हमेशा की तरह ही चलेंगी.
केंद्र, अधिकांश राज्यों में आधे दिन की छुट्टी
बता दें कि सोमवार यानी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारतीय राज्यों को छोड़कर लगभग सभी राज्यों ने आधे दिन की छुट्टी का एलान कर दिया है. केंद्र सरकार ने भी सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. कुछ राज्यों ने फुल डे तो कुछ ने हाफ डे छुट्टी का ऐलान किया है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस और शराब की दुकानों भी न खोलने की संभावना है. गोवा के कसीनो भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे.