नई दिल्ली . 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी 22 जनवरी को पूरे दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी और भंडारे का आयोजन करेगी. पार्टी के बड़े नेता भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे.

दिल्ली में आयोजित होने वाली शोभा यात्रा पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. AAP और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभा यात्रा, सुंदरकाड का आयोजन करेंगे.’

पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में दिलीप पांडेय ने कहा कि पूरा देश भगवान राम के स्वागत की तैयारी कर रहा है. इसमें दिल्ली वाले भी पीछे नहीं हैं. जहां एक तरफ दिल्ली में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, वहीं सोमवार को पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद, नेता, कार्यकर्ता भगवान राम के स्वागत में किए जा रहे भंडारे, प्रसाद वितरण, शोभायात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

दिलीप पांडेय ने कहा कि भगवान राम मानवता के आदर्श हैं, जिनसे पूरा देश मनुष्यता की प्रेरणा लेता है. ऐसे रघुकुल में जन्मे भगवान श्रीराम के आगमन में पूरा देश राममय हुआ पड़ा है. दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. 44 जगहों पर भंडारे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद, नेता और कार्यकर्ताओं को कहा है कि जहां भी शोभायात्रा निकाली जा रही है, उसका हिस्सा बनिए, जहां भंडारा हो रहा है, वहां अपनी सेवा दीजिए.