इमरान खान, खंडवा। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है। ऐसे में सांसद-विधायक भी किसी से पीछे नहीं है। मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित विधायकों ने जमकर आतिशबाजी की और जय श्री राम के नारे लगाए। कांग्रेस पर हमला करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि जिन लोगों ने प्रभु श्री राम जी पर प्रश्न चिन्ह लगाए थे, उनके पास भी 12:30 बजे तक का मौका है, प्रभु श्री राम के चरणों में आकर अपना जीवन सफल बना लें।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने राम मंदिर का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी नहीं होते तो आज 22 जनवरी को इतना खूबसूरत अवसर हमें देखने को नहीं मिलता। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ढोल–ढमाकों की धुन पर जय श्री राम के नारों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता खूब नाचे।

दिग्विजय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दी बधाई: बीजेपी पर कसा तंज, कहा- आशा है कि रामराज में नफरत-हिंसा की कोई जगह नहीं होगी

इस मौके पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद कारसेवकों के बलिदान का प्रतिफल राम मंदिर के रूप में मिलने जा रहा है। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। इसलिए हम दीपमाला सजाकर, आतिशबाजी और ढोल-धमाकों के साथ अपनी खुशियां मना रहे हैं। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का दिन दीपावली की तरह देशभर मनाया जा रहा है।

दिन में ओरछा, रात में अयोध्या जाते हैं भगवान राम: पूर्व CM शिवराज बोले- 500 साल बाद महत्वपूर्ण क्षण, फिर से मनाई जा रही दिवाली, कांग्रेस पर साधा निशाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-