गुवाहाटी. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को असम के सोनितपुर में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई. राहुल को बचाते हुए सुरक्षाकर्मी उन्हें बस में ले गए. न्याय यात्रा ने रविवार सुबह अरुणाचल प्रदेश से विश्वनाथ होते हुए फिर असम में प्रवेश किया है. राहुल ने कहा, भाजपा के कुछ कार्यकर्ता हमारी बस के सामने आकर नारेबाजी कर रहे थे.
राहुल ने कहा, हमारे जितने पोस्टर फाड़ने हैं, फाड़ दो. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम किसी से नहीं डरते. कांग्रेस ने यात्रा के काफिले पर 48 घंटे में दूसरी बार हमले का आरोप लगाया.
उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी दावा किया, जामुगुरीहाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे वाहन पर हमला किया. यात्रा के स्टिकर फाड़े, पानी फेंका और नारे लगाए. कांग्रेस का यह भी दावा है, असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा पर भी भाजपा समर्थकों ने हमला किया है. उधर, सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने बोरा पर हुए हमले में पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने सोनितपुर में राहुल पर हमले को लेकर केस दर्ज कराया है.