शशि देवागंन, राजनांदगांव. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास मे दौरान नगर निगम क्षेत्र मे 5 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नवीन हाईटेक बस स्टैंड सहित 529 करोड रूपये के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण करते हुए 254 बीडी श्रमिक नागरिकों को आवास प्राधिकार पत्र सहित 150 हितग्राहियों को मकान आवंटित किया.
प्रदेश के मुखिया व राजनांदगांव के विधायक आज अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान नगर निगम क्षेत्र में 5 करोड से अधिक लागत से बने नवीन हाईटेक बस स्टैंड का लोकार्पण किया इस बस स्टैंड में दुर्ग भिलाई , डोंगरगांव चौकी मोहला ,मानपुर ,खैरागढ कवर्धा सहित डोगंरगढ के लिए सभी बस अब इस बस स्टैंड मे मिलेगी ,इस बस स्टैंड में सुरक्षा और आसामाजिक आपराधियो पर नजर नखरे के लिए 21.सीसी टीवी कैमरे लगे हुए है साथ ही इस हाईटेक बस स्टैंड में यात्रियों की अगर बस छुट जाती है तो एक रैन बसेरा की व्यवस्था बनाई है और हर रूट के लिए बस खडे रहने की भी वयवस्था रखी गई है यात्रियों को ध्यान मे रखते हुए शासन ने बस कितने समय कहा के लिए निकली कि इसकी सूचना डिस्प्लेय की सुविधा हिन्दी में की गई है।
मुख्यमंत्री के राजनांदगांव के नये बस स्टैंड के आगमन पर राजनांदगांव के पार्टी के कार्यकताओं सहित जनता ने भव्य स्वागत करते हुए हाथ उठाकर ताली बजाई। वही नगर निगम के इस हाईटेक बस स्टैडं सहित 529 करोड रूपये की लागत से नवीन कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम व मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगाव के लिए गौरवशाली कार्यक्रम ,बीडी श्रमिक को आवास पट्टा , प्रधानमंत्री आवास मिलने वाले हितग्राही से मिलकर उसके चेहरे की मुस्कान से पता लगता है की उसके जीवन का सपना पूरा हुआ है। आज शहर के एक – एक वार्ड और नगर निगम के हर एक गरीब के सर पर छत और स्वच्छता में आगे डोर टू डोर कचरा संग्रह महिला समूह अच्छा काम कर रही है और आज हाई टेक बस स्टैंड बना है जिसमे सभी रूट की बस एक ही जगह ही मिलेगी जिसके चलते बस में सफर करने वाले यात्रियों को तकलीफे नहीं होगी। इस आज राजनांदगाव के लिए इतिहासिक छण रहा इसलिए आज राजनांदगाव के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में 529 करोड़ रूपये की लोकार्पण व भूमिपूजन कर जिले वासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बीडी श्रमिक काँलोनी के 254 नागरिकों को आवास प्राधिकार पत्र व शहर के पेंड्री में 150 हितग्राहियों को मकान आवंटित करते हुए श्रम विभाग के हितग्राहिक मूलक सहित सायकल, ई रिक्शा सहित चूता – चप्पल साफ करने वाले प्रजातियो बंधूओं को संदूक देकर उनकी जिंदगी में एक बदलाव और आर्थिक को मजबूत बनाने के लिए कीट प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने 116 करोड रूपये की लागत से ठेलकाठीह – दुर्ग मार्ग ,88 करोड रूपये की लागत से डोंगरगांव – खुज्जी पिनकापार – जेवरतला मार्ग , 8 करोड 17 लाख रूपये की लागत से डोंगरगढ से – बोरतालाब मार्ग , 1 करोड 32 लाख रूपये की लागात से सुरगी सौर ऊर्जा उद्धहन सिचाई योजना तथा 2 प्राथामिक उपस्वास्थय केंद्रो का भूमिपूजन करते सभी हितग्राहियो को मकान का पट्टा , ई रिक्शा , सायकिल ,कीट वितरण किया है। इस हितग्राही मूलक कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के साथ राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह , डोगरगंढ की विधायक सरोजनी बंजारे ,नगर निगम के महापौर मधूसूदन यादव , जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ताओ सहित बडे जनप्रतिनिधियो सहित हजारो की संख्या मे राजनांदगाव के नागरिक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर राजनांदगांव के लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए अपने विधायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद आर्पित किया वही कार्यक्रम के आये बीबी श्रमिक काँलोनी मे रहने वाली संगीता वाकडे को आवासी प्राधारिक पत्र मिलने से बहुत खुश नजर आई और कहा की कभी सोचा नही थी की खुद का मकान बना पायेगी क्योकि परिवार की आर्थिक स्थिती कमजोर थी लेकिन मुख्यमंत्री के हाथो मकान मिलने से काफी खुश है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती नही थक रही है वही अंबीका गौतम की आर्थिक कमजोरी के कारण मकान बनानाक्षव खरिदना एक सपना था लेकिन अटल आवास मिलने से काफी खुश है और नकूल मोहले अपने काम करने के लिए काफी तकलीफ होती थी जिसके कारण वह घर की स्थिती बहुत खराब थी लेकिन मुख्यमंत्री के हाथो मोची संदूक पाकर बहुत खूश है वही स्कूल मे पढने वाली एक शहर की बेटी अपनी पढहाई नही कर पा रही थी और घर की माली हालत बहुत कमजोर थी जिसके बाद मोहिन कौर ने ई रिक्शा चला कर अपने घर की आर्थिक स्थिती सुधारने की ठानी और आज नगर निगम के इस कार्रक्रम मे मुख्यमंत्री के हाथो ई रिक्शा पा कर बहुत खुश है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते नहीं थक रही है।