नई दिल्ली. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा के नेता दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के सामुदायिक दर्शन में शामिल होंगे. शहर भर में बूथ स्तर पर 2000 से अधिक मंदिरों पर स्क्रीन और टीवी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सामूहिक दर्शन की व्यवस्था की गई है.
प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने अपने कार्यालयों में सामुदायिक समारोह आयोजित करने और लड्डू बांटने की तैयारी की है.
‘राम उत्सव की घोषणाएं आप का पाखंड’
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र एक बार फिर दिल्ली वालों के सामने आ गया. एक तरफ पार्टी नेता राम उत्सव मनाने की घोषणा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पावर डिस्कॉम कंपनी दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में सोमवार की सुबह पावर कट के नोटिस बांट रहीं हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल यह सुनिश्चित करें कि राजधानी में बिजली आपूर्ति में किसी तरह का बाधा नहीं पहुंचे.