भोपाल। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी 2024 को प्रदेश के कई घरों में किलकारी गूंजेगी। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर कई महिलाएं अपनी डिलीवरी करवाना चाहती हैं। शहर के कई स्त्री रोग विशेषज्ञों को गर्भवती महिलाओं ने अनुरोध किए हैं। कई महिलाएं तो राम मंदिर के अभिषेक के ”मुहूर्त” के समय ही सी-सेक्शन के लिए जाने पर भी जोर दिए हैं।
इंदौर के डा. वीरेंद्र राजगीर ने बताया कि लगभग 60 गर्भवती महिलाओं ने अनुरोध किया है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर की जाए। इन महिलाओं की गर्भावस्था की शर्तें 22 जनवरी के आसपास समाप्त हो रही हैं। डिलीवरी पर निर्णय मां और बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। गर्भवती महिला काल्पनिक नाम सरिता (30) ने कहा कि डाक्टरों ने मुझे 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की अस्थायी तारीख दी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी डिलीवरी 22 जनवरी को हो। यह वह दिन है जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। ऐसे बहुत सारी महिलाएं हैं जो शुभ मुहूर्त पर अपने बच्चों को जन्म देना चाहती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक